स्वच्छ भारत अभियान निबंध हिंदी 2023 | Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi

दोस्तो आज इस ब्लॉग में मै आप को swachh bharat abhiyan essay in hindi के बारे में बताऊंगा। क्योंकि बहुत सारे स्कूल के बच्चों को उनके स्कूल से essay लिखने के लिए दिया जाता है। लेकिन गूगल पर उनको Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi का proper essay नहीं मिल पता है तो मैं आपको इसमें अच्छे तरीके से सिर्फ essay बताऊंगा।
तो चलिए शुरू करते है।

Swachh bharat abhiyan essay in hindi in 100,300,500 Words

स्वच्छ भारत अभियान निबंध 100 शब्द

स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 महात्मा गांधी के 149 जन्म दिवस पर हुई थी। इसका उद्देश्य यह था कि पूरे भारतवर्ष को स्वच्छ करना है। स्वच्छ भारत अभियान की स्थापना हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी। 

Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi 100,300,500 Word - स्वच्छ भारत अभियान निबंध

उनका मानना था कि महात्मा गांधी के 150 वें जन्म दिवस यानी कि 2 अक्टूबर 2019 तक पूरे भारत को स्वच्छ कर देना है। इसकी शुरुआत इसलिए की गई थी ताकि बाहर में शौच करने से लोगों को रोका जा सके ताकि हमारे देश में बीमारियां ना बढ़े।इसमें 1.96 लाख करोड़ रुपए लगाकर 1.2 करोड़ शौचालय बनाए गए।

स्वच्छ भारत अभियान निबंध 300 शब्द | Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi

महात्मा गांधी ने भारत स्वतंत्र होने के बाद यह एक सपना देखा था कि हमारा भारत पूरी तरीके से साफ सुथरा और स्वच्छ रहे। तो उनका यह सपना पूरा करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के 145 वे जन्मदिवस पर 2 अक्टूबर 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की स्थापना की। इसका पूरा उद्देश्य यह था कि महात्मा गांधी के 150 वे जन्मदिवस यानी कि 2 अक्टूबर 2019 तक पूरा भारत स्वच्छ हो जाए। स्वच्छ भारत अभियान में 1.96 लाख करोड़ रुपए लगाकर 1.2 करोड़ शौचालय बनवाए गए।

Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi 100,300,500 Word - स्वच्छ भारत अभियान निबंध

ताकि हमारे भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी किसान मताए, बहने खुले में शौच ना करे। इस अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन बस स्टॉप जैसी जगहों पर शौचालय का निर्माण कराया गया जिससे यात्रियों को शौचालय की सुविधा मिल सके और हमारा भारत स्वच्छता की और एक कदम और बढ़ा सकें। स्वच्छ भारत अभियान में प्रधानमंत्री ने मृदुला सिन्हा, सचिन तेंदुलकर , रामदेव बाबा ,सलमान खान और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम ने स्वच्छता अभियान में योगदान दिया और साफ सफाई की फोटोस को सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इस अभियान में पर्यटन स्थलों को साफ सफाई करने में ज्यादा ध्यान दिया गया।

बाहर के देशों से आने वाले पर्यटक जो हमारे देश में हमारे धरोहरों को देखने के लिए आते हैं उनके सामने हमें शर्मिंदा ना होना पड़े। इस अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों को भी शौचालय बनवाया गया जहां पर शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। स्वच्छ भारत अभियान में गांव शहरों सभी स्थानों को साफ सफाई के जाते थे। इस अभियान का नाम 1 अप्रैल 2012 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने निर्मल भारत अभियान रखा था। तब उस समय में इस अभियान को उतना कारगर साबित नहीं हुआ था तब इसका नाम बदलकर स्वच्छ भारत अभियान रख दिया गया।

Read alsoHow To Change Date Of Birth In Pan Card In 2021 – Easy 7 Steps

स्वच्छ भारत अभियान निबंध 500 शब्द | Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi

भारत को पूरी तरीके से स्वच्छ देखने का सपना हमारे महात्मा गांधी ने देखा था जो इस राष्ट्र के राष्ट्रपिता थे। इसकी शुरुआत 1 अप्रैल 2012 मैं हमारे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुरू किया था जिसका नाम निर्मल भारत अभियान था लेकिन यह उस समय में इतना कारगर साबित नहीं हुआ तो इस अभियान को बंद कर दिया गया। फिर 2 अक्टूबर 2014 मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के 145वे जन्मदिवस पर शुरू किया जिसका नाम स्वच्छ भारत अभियान रखा गया।

Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi 100,300,500 Word - स्वच्छ भारत अभियान निबंध

 इस अभियान का लक्ष्य था कि महात्मा गांधी के 150 वें जन्मदिवस यानी कि 2 अक्टूबर 2019 तक पूरे भारत को स्वच्छ करना है। इसका उद्देश्य यह था कि हमारे देश में बाहर सोच कूड़ा करकट आदि गंदे स्थानों को पूरी तरीके से साफ कर दिया जाए। इसके लिए 1.9 6 लाख करोड़ रुपए खर्च करके 1.2 करोड़ शौचालय बनवाए गए। इस अभियान का ज्यादातर पालन ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया जहां पर शौचालय उपलब्ध नहीं थे वहां पर शौचालय बनवाए गए। इसका यह भी उद्देश्य था कि हमारे पर्यटन स्थानों को बहुत ही अच्छी तरीके से साफ किया जाए.

 क्योंकि जब हमारे देश में बाहर के पर्यटक घूमने आते थे तो उनके सामने हमें बहुत शर्मिंदा होना पड़ता था क्योंकि हमारे देश में उतनी स्वच्छता नहीं थी लेकिन जब से यह अभियान शुरू किया गया तब से स्वच्छता का खास ख्याल रखा गया उस जगहों पर जहां पर पर्यटक घूमने आया करते थे। इस अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन बस स्टॉप जैसी जगहों पर शौचालय बनवाए गए जिससे उनके आसपास साफ-सफाई रखी जा सके। इसका यह भी उद्देश्य था कि साफ-सफाई को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जाए जिससे वह अपने आसपास साफ सफाई रखें और बहुत सारी बीमारियों से बचे रहे।

इस अभियान में जगह-जगह कूड़ेदान रखे गए जिससे कूड़े को इधर उधर ना फेंककर कूड़ेदान में फेका जाए। नदी नालों को साफ किया गया और जो पाई पर टूटी फूटी थी उनको फिर से अच्छी तरीके से बनाया गया। प्रदूषण को रोकने के लिए जगह जगह पेड़ लगवाए गए जिसे हमारा वातावरण और साफ और स्वच्छ हो जाए। स्वच्छ भारत अभियान का चिन्ह महात्मा गांधी के चश्मे में एक तरफ स्वच्छ और दूसरी तरफ भारत लिखा गया है। और उसके नीचे उसका स्लोगन लिखा गया है जो था “एक कदम स्वच्छता की ओर”। 

Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi 100,300,500 Word - स्वच्छ भारत अभियान निबंध

स्वच्छ भारत में शौचालय बनाने की घोषणा नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस में 2014 को की थी। भारत सरकार ने 2016 में फरवरी के महीने मैं 15 तारीख को सफाई के हिसाब से शहरों को स्थान दिया गया जिसमें 73 शहर शामिल हुए थे। सबसे स्वच्छ शहरों में भोपाल ,चंडीगढ़ ,नई दिल्ली, विशाखापट्टनम, सूरत ,राजकोट, गंगकोट, पिंपरी चिंचवड, ग्रेटर मुंबई यह शहर शामिल थे।कल्याण डोंबिवली, वाराणसी , जमशेदपुर ,गाज़ियाबाद, रायपुर ,मेरठ, पटना, इटानगर, आसनसोल, धनबाद यह शहर अंतिम स्थान पर थे। घरेलू शौचालय के लिए 1828 करोड़ रुपए लगाकर शौचालय बनवाए गए। इस अभियान में फैक्ट्री और कारखानों से निकलने वाले गंदगी को भी साफ सुथरा कराया गया जिससे हमारा यह स्वच्छ भारत अभियान काफी हद तक कारगर रहा।

निष्कर्ष

मैंने आपको इस पोस्ट में swachh bharat abhiyan essay in hindi के बारे में बताया। जिससे हमारे सातवें आठवें नौवें 10वीं 11वीं 12वीं के छात्रों को इस टॉपिक पर essay लिखने में बहुत मदद मिलेगी। मैंने इसमें आपको सारी बातें बता दी जो एक Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi निबंध में लिखे जाएंगे। अगर आपको किसी भी टॉपिक पर निबंध चाहिए तो कमेंट करिए हम आपको उस टॉपिक पर निबंध जरूर देंगे।

बिजनेस की जानकारी हिंदी में लेने के लिए असली ज्ञान वेबसाइट पर विजिट करे.

Read Also – National Parks in Maharashtra महाराष्ट्रातील नॅशनल पार्क

Leave a Comment