मेरा विद्यालय पर निबंध 2023 | Best My School Essay In Hindi

My School Essay In Hindi – दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में बात करने वाले हैं my school essay in hindi पर | my school पर निबंध लिखना बहुत ही ज्यादा आसान होता है मैं आपको इसमें ऐसे के साथ-साथ तरीका भी बताता रहूंगा जिस से आप अपने स्कूल के लिए essay लिख पाएंगे |

my school पर निबंध तो बहुत सारे लोगों ने बताया गूगल पर लेकिन मैं आपको इस निबंध के साथ यह भी बताऊंगा कि आप अपने स्कूल के लिए कैसे लिख सकते हैं | मैं आपको इसमें पूरी तरीके से बताऊंगा कि my school essay in hindi कैसे लिखते हैं| स्कूल पर निबंध लिखने के लिए आप बहुत ही सही ब्लॉग पर आए हैं इसमें आप my school essay in hindi में पाएंगे|

MY SCHOOL ESSAY IN HINDI In 100 , 300 And 500 Words | मेरा विद्यालय पर निबंध

तो चलिए शुरू करते है

मेरा स्कूल पर निबंध 100 शब्द में | my school essay in hindi in 100 words

मेरे स्कूल का नाम एसआरटी विद्या(आपके स्कूल का नाम) मंदिर है| जिसमें मैं कक्षा दसवीं का छात्र हूं और मेरे स्कूल में एक से लेकर कक्षा दसवीं तक पढ़ाया जाता है मेरे स्कूल में total 20 क्लासरूम है| मेरा स्कूल चारों तरफ कांटेदार बाउंड्री से घिरा हुआ है

और मेरे स्कूल में दो शौचालय एक लड़कों के लिए और लड़कियों के लिए और हमारे स्कूल में छात्रों के क्लास रूम के साथ-साथ एक टीचरों के बैठने के लिए रूम है और एक हमारे प्रधानाध्यापक का कार्यालय है| मेरे स्कूल में एक बड़ा सा मैदान है और हमारे स्कूल का कलर रेनबो कलर में किया हुआ है|

मेरा स्कूल पर निबंध 300 शब्द में | my school essay in hindi in 300 words

मेरे स्कूल का नाम एसआरटी विद्या(आपके स्कूल का नाम) मंदिर है| मेरे स्कूल के कक्षा दसवीं में पढ़ता हूं और इसी तरह हमारे स्कूल में एक से लेकर कक्षा दसवीं तक के छात्रों को पढ़ाया जाता है| मेरा स्कूल कांटेदार बाउंड्री उसे चारों तरफ से घिरा हुआ है ताकि बाहर के कोई भी इंसान बिना हमारे प्रधानाध्यापक के परमिशन के बिना अंदर ना आ सके| हमारे स्कूल में total 22 रूम है जिसमें से 20 हमारे स्कूल के छात्रों को पढ़ाने के लिए और एक हमारे अध्यापकों के बैठने और अन्य कार्यों के लिए बनाया गया है और एक हमारे प्रधानाध्यापक जी के लिए है|

हमारे स्कूल में एक बहुत बड़ा खेल का मैदान है जहां पर हमारे स्कूल के सभी छात्र छात्राएं बहुत सारे खेल खेला करते हैं जिसमें लड़के बैट बॉल, कबड्डी, खो-खो, पकड़म पकड़ाई, गेम खेलते हैं और लड़कियां भी इसी प्रकार के गेम खेला करते हैं| हमारे स्कूल में पूरे 800 विद्यार्थी हैं और 10 टीचर्स और एक हमारे प्रधानाध्यापक और दो हमारे गार्ड अंकल है| हमारे स्कूल में 3 शौचालय है जिसमें से एक छात्राओं के लिए और दूसरा लड़कियों के लिए और एक अध्यापको के लिए है|

मेरा विद्यालय पर निबंध -My School Essay In Hindi In 100 , 300 And 500 Words

हमारे स्कूल में बहुत ही ज्यादा साफ सफाई रहती है यह काम हमारे स्कूल की डाई करती है यह हमारे स्कूल का पूरा ख्याल रखती है कि हमारे स्कूल का जो मैदान है वह एकदम साफ सुथरा हो ताकि हमें कोई बीमारी ना हो| हमारे स्कूल का वातावरण बहुत ही शांत रहता है और हमारे स्कूल में बहुत ही कठोर शासन है|अगर हमारे स्कूल का कोई बच्चा शासन तोड़ता है तो उसे कठिन से कठिन सजा दी जाती है|हमारे स्कूल सभी क्षेत्रों में अर्थात खेलकूद डांस मनोरंजन ड्रामा इन सभी क्षेत्रों के लिए हमें बहुत ही ज्यादा प्रेरित करता है और हमें सिखाता है|

मेरा स्कूल पर निबंध 500 शब्द में | my school essay in hindi in 500 words

मैं महाराष्ट्र के शास्त्री विद्यालय का छात्र हूं| मैं कक्षा दसवीं में पढ़ता हूं |मेरा स्कूल बहुत ही बड़ा है टोटल 50 रूम है जिसमें से 45 हमारे स्कूल के छात्रों को पढ़ाने के लिए है जिसमें 1500 बच्चे पढ़ते हैं और पांच हमारे अध्यापकों के लिए है ,जहां पर वह बैठते हैं और स्कूल के कुछ कार्य करते हैं और एक हमारे प्रधानाध्यापक का ऑफिस है जहां पर वह हम सभी को सीसीटीवी कैमरे में देखते रहते हैं|

हमारे स्कूल के कोने कोने में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है ताकि हम स्कूल में कोई भी गलत काम ना कर सके| हमारे स्कूल में चारों तरफ इट की बनी ऊंची ऊंची दीवारें हैं ताकि कोई भी बाहर का इंसान अंदर ना आ सके दीवार कूदकर और ना ही कोई बच्चा बाहर जा सके| हमारे स्कूल में पूरे 20 अध्यापक है जो हमें अलग-अलग सब्जेक्ट पढ़ाया करते हैं| मेरा स्कूल पूरे शहर में बहुत ही ज्यादा मशहूर है क्योंकि हमारे फोन में बहुत अच्छी पढ़ाई कराई जाती है|

मेरा विद्यालय पर निबंध -My School Essay In Hindi In 100 , 300 And 500 Words

मेरे स्कूल का बहुत ही कड़क शासन है क्योंकि हमारे प्रधानाध्यापक यह चाहते हैं कि हमारे स्कूल हमेशा ही नंबर वन पर रहे, इसीलिए वह बहुत ही कड़क शासन बना कर रखे हैं अगर कोई बच्चा शासन का उल्लंघन करता है तो उसे बहुत ही कठोर सजा दी जाती है| हमारे स्कूल में एक बहुत ही बड़ा खेल का मैदान है जहां पर सभी बच्चे कई प्रकार के खेल खेला करते हैं| जिसमें हमारे स्कूल के छात्र कबड्डी खो-खो क्रिकेट जैसे खेल खेला करते हैं और हमारे स्कूल की छात्राएं खो खो पकड़म पकड़ाई इत्यादि प्रकार के खेल खेला करती हैं|

Also read – गाईवर मराठी निबंध – Best Essay On Cow In Marathi Language In 100,300 And 500 Words

हमारे स्कूल में क्रिकेट कबड्डी खो-खो तैराकी डांस ड्रामा जैसे चित्रों के लिए बहुत ही ज्यादा प्रोत्साहित किया जाता है और हमें सिखाया भी जाता है कि कैसे खेलते और करते हैं जिसमें हमारे सर और टीचर हमें डांस और ड्रामा करना सिखाते हैं और हमारे पीटी सर हमें क्रिकेट कबड्डी खो-खो इत्यादि खेल खेलना सिखाते हैं और उनके क्या-क्या नियम होते हैं यह भी बताते हैं|

स्कूल में 15 अगस्त 26 जनवरी के दिन पर परेड कराई जाती है इससे पहले हमारे पीटी सर हमें परेड करना सिखाते हैं कि कैसे किया जाता है और 15 अगस्त 26 जनवरी के दिन हमारे सभी अध्यापक और प्रधानाध्यापक मिलकर ध्वजा रोहण करते हैं|

और हमारे स्कूल में कराटे जैसे सेल्फ डिफेंस को सिखाया जाता है जहां पर हमारे स्कूल की लड़कियों को ज्यादातर कराटे सिखाते हैं और हमारे स्कूल में लड़कों को भी यह सिखाया जाता है ताकि वह खुद की रक्षा खुद ही कर सकें| हमारे स्कूल के हर एक क्लास में 50-50 डेस्क और बेंच रखे हुए हैं जहां पर सभी स्टूडेंट बहुत ही आसानी से बैठकर पढ़ा करते हैं|हमारे स्कूल का वातावरण बहुत ज्यादा शांत रहता है इसीलिए हमारे स्कूल में पूरे शहर के नंबर वन पर है|

निष्कर्ष | conclusion

दोस्तों आज मैंने आपको इस ब्लॉग में बताया कि my school essay in hindi कैसे लिखते हैं| मैं आशा करता हूं कि आप एक पोस्ट का टॉपिक my school essay in hindi अच्छी तरीके से समझ पाए होंगे |

अगर आपको अभी भी इस टॉपिक my school essay in hindi से रिलेटेड कोई क्वेश्चन है तो आप कमेंट कर सकते हैं हम आप उस सवाल का अवश्य जवाब देंगे | अगर आप यह चाहते हैं कि हम किसी और भी निबंध पर ब्लॉग बनाए तो आप उस पर भी कमेंट कर सकते हैं हम उस पर निबंध अवश्य बनाएं|

दोस्तों अगर आप बिजनेस करने के लिए कोई भी जानकारी चाहिए तो असली ज्ञान वेबसाइट पर विजिट करे |

Leave a Comment