दोस्तों आज का विषय बहुत ही ज्यादा खास है क्योंकि आज का हमारा विषय है विज्ञान पर निबंध अर्थात essay on science in Hindi। Vigyan essay in hindi ऐसे टॉपिक कई लोग रोजाना गूगल पर सर्च करते रहते हैं उसमें उनको विज्ञान पर निबंध लिखने जितने पॉइंट तो मिल जाते हैं लेकिन पूरा सही तरीके से essay on science in Hindi का यह टॉपिक नहीं मिल पाता है इसीलिए मैं आपको इस ब्लॉग में विज्ञान पर निबंध एकदम सही तरीके से लिखना सीख लूंगा और लिख कर भी दूंगा।
हमारा विज्ञान इतना आगे बढ़ चुका है कि अब हम हर एक काम मशीनों द्वारा करते हैं। पिछले कुछ सालों में हमारा साइंस इतनी तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है कि धीरे-धीरे आने वाले समय में साइंस का महत्व और भी बढ़ जाएगा।
तो चलिए अब हम शुरू करते हैं।
Table of Contents
Essay on science in Hindi | विज्ञान पर निबंध | vigyan essay in hindi in 100,300 and 500 words
100 शब्दों में विज्ञान पर निबंध | vigyan essay in hindi in 100 words
आज के समय में हमारा विज्ञान दिन-ब-दिन कुछ नया आविष्कार कर ही रहा है। इस समय में साइंस के उपकरणों से पूरी दुनिया भरी पड़ी है। साइंस के वजह से ही आज हम सब को यह बातें पता चली ही की हमारा पृथ्वी भी एक प्रकार का ग्रह इसके जैसे ही और भी आठ ग्रह एक सूर्य और सूर्य मंडल है यह सब हमें विज्ञान ने ही सिखाया है।
मेडिकल साइंस के वजह से ही आज मरते लोगों को भी जिंदा कर दिया जा रहा है इसलिए समय में जब मेडिकल साइंस नहीं थी तो बहुत लोगों की जाने सही इलाज न होने की वजह से जाती थी।साइंस की तरक्की पिछले कुछ सालों में बहुत ही ज्यादा अधिक हो रही है।
300 शब्दों में विज्ञान पर निबंध | vigyan essay in hindi in 300 words
मेरे विज्ञान की महत्वता दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है साइंस के वजह से ही हम हमारे पूरे सौर्य मंडल पूरे गैलेक्सी के बारे में पता चलता है यह science ही है जो हमें यह सब सिखाता और बताता है।
विज्ञान की वजह से ही हमें हमारे बीमारियों के बारे में पता चल रहा है और उनके इलाज के बारे में भी सायनसी हमें बता रहा है। साइंस में बहुत सारे ऐसे उपकरण बना दिए हैं जिससे हमें खुद से कुछ काम नहीं करना पड़ता है बस उसमें काम का जानकारी डालना है जिससे वह खुद से ही अपना काम करेगा।

जब हमारे शरीर का तापमान बढ़ता है तो हम उसकी जांच करने के लिए थर्मामीटर का इस्तेमाल करते हैं जो साइंस ने ही हमें दिया है इस थर्मामीटर की वजह से हम बस कुछ ही मिनटों में अपने शरीर का टेंपरेचर के बारे में पता कर लेते हैं।
पिछले साल में जब किसी को कहीं पर आना जाना रहता है तब उनको कई दिन लगते थे एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए, लेकिन आज के समय में साइंस ने हमें ट्रेन, हवाई जहाज जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा दिया है जिससे हम बस कुछ समय में ही एक जगह से दूसरी जगह पर जा सकते है।
पहले के समय में हमारे घरों में बिजली नहीं हुआ करती थी हमें गैरों में उजाला करने के लिए मिट्टी के तेल का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन हमारे साइंस अब इतनी आगे बढ़ चुकी है कि बस हमने एक बटन दबाया और घर में उजाला हो जाता है।
विज्ञान ने हमें कंप्यूटर के बारे में भी बताया जिससे हमें कोई भी जानकारी बस कुछ सेकंड में ही मिल जाती है कंप्यूटर के वजह से हमारे जीवन में बहुत सारे काम इतनी आसानी से हो जाते हैं जो पहले करने के लिए 10 से 15 दिन लग जाते थे। आज के समय में किसी को कुछ भी भेजना रहता है तो वह कंप्यूटर में वह बातें लिखकर भेज सकते हैं लेकिन पहले के समय में जब वह चिट्ठी में लिख कर भेजते थे तो 10 से 15 दिन तक का समय निकल जाता था।
also read – अंधश्रद्धा एक शाप मराठी निबंध | अंधश्रद्धा निबंध 2021 | Best Andhashraddha Essay In Marathi
500 शब्दों में विज्ञान पर निबंध | vigyan essay in hindi in 500 words
विज्ञान के वजह से हमारे जीवन में इतने सारे बदलाव हुए हैं जिसे हमारे जीवन बहुत ही आसानी के साथ व्यतीत होने लगा है। पहले के समय में जब हमें किसी से बातचीत करनी होती थी उसके बारे में जाना होता था तो हमें खत लिखना पड़ता था जिसमें काफी समय निकल जाता था लेकिन जब से मोबाइल का आविष्कार हुआ है तब से बस कुछ मिनटों में ही किसी के बारे में जान सकते हो उसकी हाल चाल के बारे में पूछ सकते हैं।
पहले के समय में जब हमें कहीं पर आना जाना होता था तो लोग साइकिल का इस्तेमाल करते थे जिससे बहुत समय निकल जाता था। लेकिन जब से मोटरसाइकिल आई है तब से हमें एक
स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए बस कुछ ही समय लगता है।
साइंस ने हमें ट्रेन, हवाई जहाज जैसे आविष्कार दिए हैं जिससे हम बस कुछ ही मिनटों में एक जगह से दूसरी जगह पर बहुत ही आसानी के साथ पहुंच सकते हैं।

अगर पिछले के समय में जाकर देखा जाए तो साइंस का नामोनिशान नहीं हुआ करता था लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे हमारा विज्ञान और भी आगे बढ़ता गया विज्ञान के क्षेत्र में और भी प्रगति होती गई जिससे नए-नए आविष्कार देश के सामने आने लगे।
साइंस की वजह से हमें हमारे शरीर में होने वाली किसी भी प्रकार की बीमारी का पता बस कुछ सेकंड ओ में हो जाता है जिससे हम उसके अच्छे तरीके से इलाज करा पाते हैं ,लेकिन पहले के समय में जब साइंस उतनी प्रगति नहीं किया था तब हमें किसी एक बीमारी के बारे में जानने में कई दिन लग जाते थे जिससे उस मरीज की जान भी चली जाती थी।
साइंस के जितने ज्यादा फायदे हैं उतने ज्यादा नुकसान भी हैं क्योंकि जैसे-जैसे साइंस के प्रगति हो रही है उसी तरह हमारे देशों और अन्य देशों पर भी खतरा बढ़ता जा रहा है साइंस ने हमें परमाणु बम जैसे खतरनाक बम के बारे में भी अवगत कराया है जिससे विस्फोट होने से कोई भी देश पूरी तरीके से बर्बाद हो सकता है।
साइंस के नए नए आविष्कारों की वजह से कई बार कई बीमारियां देश में प्रचलित हो जाती है जिससे पूरे देश को इसकी सजा भुगतनी पड़ती है।
साइंस की वजह से ही आज हमारे भारत देश के साथ-साथ कई अन्य देशों भी चंद्रमा और अन्य ग्रहों पर जा चुके हैं और वहां की जानकारी इकट्ठा कर पाए हैं। साइंस की वजह से देश में टेलीफोन आया उसके बाद धीरे-धीरे स्मार्टफोन आने लगे अब हमारा देश 4G नेटवर्क से 5G नेटवर्क की तरफ बढ़ने जा रहा है यह सब साइंस की ही देन है।
पहले जब हमारे साइंस इतनी एडवांस नहीं थी तब घरों में रात के समय उजाला करने के लिए मिट्टी के तेल से बने दिए का इस्तेमाल किया जाता था जिससे पूरी तरीके से उजाला नहीं हो पाता था लेकिन साइंस की वजह से हमें इलेक्ट्रिक बल्ब के बारे में पता चला जिससे बस एक ही बल्ब से पूरे घर में इतना उजाला हो सकता है जिससे हमारी आंखें छोटी से छोटी भी सामान को बहुत ही अच्छे तरीके से देख पाती हैं।
निष्कर्ष
इसमें यह निष्कर्ष निकलता है कि हमारा विज्ञान दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और हमें रोज नई नई टेक्निक और टेक्नोलॉजी के बारे में पता चल रहा है चाहे वह किसी भी फील्ड में हो।
मैं आशा करता हूं कि मैं आपको essay on science in Hindi के बारे में एक सही तरीके का निबंध दे पाया हूं जिससे विज्ञान पर निबंध लिखना आपके लिए आसान हो गया होगा। दोस्तों अगर आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा हो तो आप कमेंट करके बता दीजिए । अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल आपके मन में उत्पन्न हो रहा है तो आप कमेंट कर दीजिए हम उसका रिप्लाई और जवाब जरूर देंगे।
आप को business ideas in hindi में जानकारी चाहिए तो असली ज्ञान वेबसाइट को विजिट करे।